
गढ़वा. जिले के मेराल थानाक्षेत्र के कजराठ गांव में अवैध आरा मिल सील करने गई वन विभाग की टीम (Forest Department Team) पर मिल मालिक और उसके समर्थकों ने हमला (Attack) बोल दिया. समर्थकों ने डीएफओ (DFO) से हाथापाई की. वहीं रेंजर, वनकर्मी और होमगार्ड के जवान को पीट डाला. पिटाई में रेंजर मनोज कुमार सिंह का हाथ टूट गया. वनकर्मी और जवान को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमलावरों ने वन विभाग की पांच गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. बाद में सूचना पर मौके पर पहुंची मेराल थाने की पुलिस (Police) को देखकर हमलावर मौके से भाग गये.डीएफओ अरविंद कुमार गुप्ता को गुप्त सूचना मिली कि कजराठ गांव में अवैध आरा मिल चलाया जा रहा है. इसी सूचना पर डीएफओ, मेराल रेजंर और 21 वनरक्षी और होमगार्ड के जवान 8 गाड़ियों से मिल सील करने गांव पहुंचे. इस कार्रवाई में मिल मालिक एतवारू चौधरी भागने में सफल हो गया. टीम मिल को सील कर वहां मौजूद शीशम की लकड़ी वाहन में लोड करने लगी. इसी दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने पत्थरबाजी करते हुए वन विभाग की टीम को दूर तक खदेड़ दिया. इस दौरान डीएफओ से हाथापाई भी की गई. वहीं रेंजर एवं अन्य लोगों को पीट डाला. ग्रामीणों ने वन विभाग की पांच गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही आरा मिल में रखी लकड़ी को भी आग लगा दी.