
रांची. बंगाल की खाड़ी और ओडिशा के तटवर्ती इलाके में आने वाले चक्रवाती तूफान ‘एम्फन’ (Cyclone AMPHAN) का आंशिक असर झारखंड में भी दिखेगा. यहां 20 और 21 मई को कई जिलों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश (Rain) हो सकती है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटवर्ती जिलों में चक्रवात का असर ज्यादा पड़ने का अनुमान है. वैसे रांची और आसपास के इलाकों में पिछले दो दिन से बारिश नहीं होने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. इससे गर्मी महसूस हो रहा है. अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक पहुंच गया है.रांची मौसम विज्ञान के निदेशक डॉ. एसडी कोटाल ने बताया कि झारखंड में ‘एम्फन’तूफान का ज्यादा असर नहीं होगा. ओडिशा से सटे प्रदेश के पूर्वी एवं पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां एवं सिमडेगा जिले में तेज हवा के साथ मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान एम्फन खतरनाक रूप ले सकता है. इस तूफान के ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट से टकराने की आशंका है. इसको देखते हुए ओडिशा सरकार ने 12 तटीय जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, यह चक्रवात 17 मई से बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के तट की तरफ बढ़ेगा, जो 18 मई यानी सोमवार को गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. मछुआरों को 18 से 20 तारीख तक ओडिशा और बंगाल के तटों पर समंदर के किनारे न जाने की सलाह दी गई है. इसके अलावा जो मछुआरे समंदर तट पर मौजूद हैं, उन्हें भी लौटने को कहा गया है. मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात के दौरान हवाओं की रफ्तार 115 किलोमीटर/घंटा तक हो सकती है. इस दौरान कुछ जगहों पर मध्यम और कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है.