
लखीसराय । कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा सदर अस्पताल को व्यवस्थित करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसको लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने सिविल सर्जन को सामानों की सूची उपलब्ध कराते हुए अवलंब सामान उपलब्ध कराने की मांग की गई है। सदर अस्पताल के उपधीक्षक द्वारा सिविल सर्जन से 300 बेड के लिए 2,100 बेडसीट, 2,100 पीलो कभर, फ्लू क्लीनिक के समीप शेड का निर्माण, सैंपल कलेक्शन कक्ष का जीर्णोद्धार, मरीजों के बैठने के लिए तीस पीस थ्री शीटर चेयर, मरीजों के बैठने के लिए ग्रेफाइट के स्लैब का निर्माण, वेटिग एरिया का जीर्णोद्धार एवं एंबुलेंस पाíकंग एरिया का जीर्णोद्धार कराने की मांग शामिल है।