
रांची. राजधानी के लालपुर थानाक्षेत्र में सोमवार शाम गोलीबारी (Firing) की वारदात को अंजाम दिया गया. गांजा पीने के दौरान हुई गोलीबारी में पीएलएफआई उग्रवादी (PLFI Militant) घायल हो गया. जिसके उसे इलाज के लिए रिम्स (Rims) में भर्ती कराया गया. उग्रवादी सरफराज आलम उर्फ डब्लू उर्फ देवराज को लालपुर स्थित कुम्हारटोली से पुलिस ने घायल हालत में गिरफ्तार किया.कई मामलों में पुलिस को सरफराज की तलाश थी. गोली से घायल उग्रवादी को पुलिस ने तत्काल रिम्स में भर्ती कराया. अचानक हुई गोलीबारी से कुम्हारटोली इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. इसकी सूचना मिलते ही लालपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल उग्रवादी को रिम्स में भर्ती कराया. जानकारी के मुताबिक वह हाल में ही जेल से बाहर निकला है. जेल से निकलने के बाद वह राजधानी के लोअर बाजार थानाक्षेत्र के रमजान कॉलोनी में किराये के मकान में छिपकर रह रहा था.घायल उग्रवादी सरफराज मूल रूप से गुमला जिले का रहने वाला है. उसके खिलाफ गुमला जिले में कई मामले दर्ज हैं. इसमें आर्म्स रखने, हत्या और रंगदारी जैसे मामले भी शामिल हैं. वह कई कांडों में बेल पर है. जबकि कई मामलों में फरार चल रहा था. रांची पुलिस सरफराज के आपराधिक इतिहास को खंगालने भी जुटी है. गोलीबारी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है