
भागलपुर । भागलपुर और लखीसराय में एक युवक और एक युवती ने आत्महत्या कर ली। भागलपुर में एक युवक ने फांसी लगा ली तो लखीसराय में एक युवती ने किऊल नदी में छलांग लगा ली।
महादेव सिंह कॉलेज रोड में सिटी कॉलेज के इंटर छात्र आयुष कुमार उर्फ सौरभ ने दुपट्टे से फंदा लगाकर खुदकशी कर ली है। उसने घर के बरामदे पर गले में दुपट्टे से फंदा लगा लिया था। घटना की जानकारी होने पर तातारपुर के दारोगा मणि पासवान जांच के लिए पहुंचे। आयुष के चाचा सिकंदर साह ने बताया कि वे लोग रात को साथ खाना खाकर सोए थे। सुबह उठने पर उन्होंने भतीजे को फंदे से लटका देखा। उन्होंने बताया कि वह दो दिनों से काफी तनाव में रहता था। पूछने पर वह सिर्फ रोता था। वह आर्मी की तैयारी करता था। उसके पिता बबलू साह पांच साल पूर्व ही गुजर गए थे। जबकि मां नीलम देवी आयुष के डेढ़ साल के उम्र में ही गुजर गई थी। वह दो भाई था। आयुष का एक भाई आलोक अपनी फुआ के घर मुंगेर में रहता है। शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
युवती ने पुल से किऊल नदी में लगाई छलांग, मौत
लखीसराय शहर स्थित विद्यापीठ चौक स्थित पुल पर से किऊल नदी में छलांग लगाकर एक युवती ने खुदकशी कर ली है। घटना मंगलवार की देर रात की है। बुधवार की अल सुबह टहलने के दौरान लोगों ने युवती की लाश पुल के नीचे नदी में देखा। उसकी पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ोसी गांव गढ़ीविशनपुर निवासी अभिमन्यु सिंह की 19 वर्षीय पुत्री ट्विंकल कुमारी के रूप में हुई है। लोगों की सूचना पर पुलिस शव को उठाकर थाना ले लाई। लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि ट्विंकल की शादी दरभंगा में तय हुई थी। पूर्व तिथि के अनुसार तीन मई को शादी होनी थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण शादी स्थगित हो गयी थी। मंगलवार की रात खाना खाने के बाद लड़की रोज की तरह अकेले अपने कमरे में सोने चली गई। बुधवार की सुबह जब उसकी मां जगी तो ट्विंकल अपने कमरे में नहीं थी। पुलिस मृतक के स्वजन से पूछताछ कर रही है।