
कोडरमा. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत होली फैमिली अस्पताल के पास रांची-पटना मुख्य मार्ग के किनारे पुलिस ने एक युवक का शव बुधवार की सुबह बरामद किया। मृतक की पहचान चेचाई निवासी विमलेश कुमार गुप्ता (35) के रूप में की गई। विमलेश कुमार जेजे कॉलेज में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के पद पर कार्यरत्त थे। घटना को लेकर मृतक के भाई की ओर से अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया है।जानकारी के अनुसार, मृतक विमलेश मंगलवार की रात में घर नहीं लौटा था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इसी दौरान सुबह में उसका शव गांव से मात्र कुछ ही दूरी पर रांची-पटना रोड के किनारे झाड़ी में पड़ा मिला। इस संबंध में ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को इसकी सूचना दी। मृतक के पत्नी व मां मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की।
मृतक के भाई दिनेश कुमार गुप्ता की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उनके भाई मंगलवार की दोपहर घर से कहीं बाहर निकले। रात करीब 9 बजे मां ने बताया कि विमलेश अभी तक घर नहीं आया है। तब उन्होंने मां से कहा कि आप चिंता न करें वो आ जाएगा। ये बोलकर दिनेश अपने कमरे में सोने चले गए। दिनेश ने बताया कि विमलेश अक्सर रात को देर से शराब पीकर घर आता था। बुधवार की सुबह करीब 8 बजे ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे गंभीर स्थिति में विमलेश गिरा हुआ है। उसने इसकी जानकारी मां को दी। फिर मौके पर पहुंची विमलेश की मां ने उसकी शिनाख्त की। विमलेश के शरीर व सिर पर चोट के निशान मिले हैं जबकि शव के पास से एक पत्थर भी बरामद हुआ है जिसपर खून के निशान हैं।दिनेश ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि शराब पीने के क्रम में ही किसी के द्वारा उसके भाई की मारपीट कर हत्या कर दी गई है और शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया है। उधर, मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी द्वारिका राम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के कारणों की जानकारी का पता चलेगा।