
मुजफ्फरपुर । जिला कांग्रेस कमेटी ने सांसद अजय निषाद से किए गए कार्यो का हिसाब-किताब मांगा है। जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने मंगलवार को तिलक मैदान स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सांसद के कार्यो को कठघरे में खड़ा किया। कहा कि लॉकडाउन के बीच संसदीय क्षेत्र के प्रवासियों को लाने के लिए अब तक क्या किया।
एईएस से बच्चों को बचाने को कौन से कार्य किए। जिले में एक उद्योग तक नहीं लगवा सके। जिस गांव को गोद लिया था उसके लिए अब तक क्या किया, इन बातों से जनता को अवगत कराएं। जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि केंद्र के इशारे पर सांसद समाज को तोडऩे वाला बयान दे रहे हैं। साजिश के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मुकदमे में फंसा रहे हैं। कोरोना संकट से निपटने के लिए उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया। आने वाले दिनों में कांग्रेस उनके हर कार्य की पोल खोलेगी। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष सूरज दास, कृपाशंकर शाही, पंडित मधुसूदन झा, कौशल किशोर चौधरी, कुणाल सहाय, रितेश कुमार, आसिफ इकबाल आदि उपस्थित रहे।