
भागलपुर । गुरुवार को 173 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई, जिसमें सदर अस्पताल में 142 और जेएलएनएमसीएच में 31 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें से 36 लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई।
क्वारंटाइन सेंटर में लोगों से नम्रता से पेश आएं पुलिसकर्मी
शहर व आसपास के इलाके में चल रहे क्वारंटाइन सेंटरों में गुरुवार को सुरक्षा का जायजा लेने सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज पहुंचे। उन्होंने विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर में पहुंच तैनात पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया और जरूरी सुरक्षा निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को किसी तरह की दिक्कत होने पर तत्काल संबंधित थानेदार या चौकी इंचार्ज को सूचना देने को कहा। इसके साथ ही लोगों के साथ नम्रता से पेश आने की बात कही। इस दौरान सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, सार्जेंट मेजर राम एकबाल यादव समेत अन्य मौजूद थे।