
मुंगेर। मुंगेर सदर अस्पताल में कोरोना जांच के लिए टू नेट मशीन लगा दिया गया। गुरुवार को सुबह से ही जांच की जा रही है। मुंगेर जिला में कोरोना के अब तक 133 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। वहीं, जिला में बड़ी संख्या में प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है। इस कारण राज्य सरकार की ओर से मुंगेर सदर अस्पताल को कोरोना जांच के लिए टू नेट मशीन उपलब्ध कराया गया है। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर कोरोना के संदिग्ध मरीजों की सैंपल जांच टू-नेट मशीन द्वारा किया जाने लगा है। अब मुंगेर में टू नेट मशीन से सैंपल की जांच की जाएगी। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फिर से उसकी जांच के लिए सैंपल पटना भेजा जाएगा।
डीपीएम ने कहा कि टू-नेट मशीन टीबी वार्ड के लैब में सेट किया गया है। अब जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को अत्यधिक संख्या में सैपंल को जांच के लिए पटना भेजने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पहले ही इस मशीन से जांच कर निगेटिव सैंपल को अलग कर लिया जाएगा। टू नेट मशीन में जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी, उनके सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा जाएगा। इससे जहां जांच में तेजी आएगी। वहीं, पटना पर जांच का दबाव भी कम होगा। सदर अस्पताल में टू नेट मशीन लग जाने के बाद जिला में कोरोना के खिलाफ जंग को मजबूती मिलेगी।