
मुजफ्फरपुर । विवि के अतिथि गृह परिसर में संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों और कर्मचारियों ने कहा कि सरकार अनुदान की राशि पिछले आठ वर्षों से निर्गत नहीं कर रही है। इससे भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। ऐसे में वित्त रहित शिक्षक पदयात्रा करेंगे।
बिहार के सभी मंत्रियों और विधायकों के घरों पर धरना प्रदर्शन भी करेंगे। साथ ही अगले सप्ताह से विश्वविद्यालय मुख्यालय में भी धरना प्रदर्शन भी करेंगे। अनुदान के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मानवाधिकार आयोग को त्राहिमाम संदेश भेजा जाएगा। इसके अलावा सभी वित्त रहित शिक्षक न्यायालय में भी मुकदमा दायर करेंगे। मौके पर संगठन के अध्यक्ष प्रो.पीके शाही, डॉ.धीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ.विनय कुमार, प्रो.शशांक शेखर, संत ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह, प्रो.भागीरथ चौधरी, डॉ.उमेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ.विजय कुमार, डॉ.शरतेनदु कुमार, प्रो.दिनेश प्रसाद मिश्रा व डॉ.ललित किशोर उपस्थित थे ।