
भागलपुर । बिहार कृषि विश्वविद्यालय में आइसोलेशन वार्ड बनेगा। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल अगर कोरोना मरीज से भर जाता है तो इसके बाद आने वाले मरीजों को बीएयू में रखा जाएगा। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर डीएम प्रणव कुमार बीएयू परिसर का निरीक्षण कर चुके हैं। अन्य संबंधित अधिकारी भी एक-एक कर निरीक्षण करने जा रहे हैं। डीएम ने सदर एसडीओ और सबौर अंचल के अधिकारी को व्यवस्था के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। अभी बीएयू में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां प्रवासियों को रखा गया है। लेकिन अब आइसोलेशन वार्ड के रूप में पूरे परिसर को चिन्हित किया गया है।