
मुंगेर । मुंगेर में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भी मुंगेर में कोरोना के चार पॉजिटिव मरीज मिले हैं। डीएम राजेश मीणा ने चार कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि की थी। डीएम ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी चार मरीज असरगंज प्रखंड के हैं। गुरुवार को 14 वर्ष, 43 वर्ष, 48 वर्ष और 51 वर्ष के पुरुष मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। चार पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ ही जिला में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 137 तक पहुंच गई है। इधर, सिविल सर्जन के पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज प्रवासी हैं। हाल ही में सभी दूसरे प्रदेशों से लौटे हैं और विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर पर रह रहे हैं। सिविल सर्जन ने कहा कि जिला में कोरोना को मात देने के लिए सभी क्वारंटाइन सेंटर पर मेडिकल टीम द्वारा प्रवासियों की नियमित जांच की जा रही है।
70 लोगों को भेजा गया क्वारंटाइन कैंप
बाहर से आए प्रवासी को प्रशासन की ओर से शुक्रवार को जगन्नाथ उच्च विद्यालय स्थित कैंप में क्वारंटाइन के लिए 70 लोगों को भेजा गया। बीडीओ दृष्टि पाठक ने बताया सभी प्रवासियों का स्वास्थ्य जांच कर कैंप भेजा गया है जहां 14 दिनों तक रहने के बाद उन्हें सात दिनों के लिए होम क्वारंटाइन में रहना होगा।