
नई दिल्ली । रेल मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड सात दिन से बढ़ाकर 30 दिन किया गया। अब एक महीने पहले ही टिकट ले सकते हैं। इन ट्रेनों में तत्काल बुकिंग नहीं होगी। इसके लिए आरएसी /वेटिंग लिस्ट के टिकट जारी किए जाएंगे। जिनका टिकट वेटिंग लिस्ट में रह जाएगा, उन्हें सफर करने की अनुमति नहीं होगी।
रेल मंत्रालय के एक्जक्यिूटिव डायरेक्टर (I&P) राजेश दत्त बाजपेयी ने बताया कि इसके लिए कम्प्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों सहित डाकघरों, यात्री टिकट सुविधा केंद्र लाइसेंसियों आदि के साथ-साथ आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंटों सहित ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से बुकिंग की अनुमति होगी। इन ट्रेनों के लिए क्रियान्यवन के तहत ट्रेन बुकिंग की तारीख 24 मई से और ट्रेन शुरू होने की तारीख 31 मई के बाद होगी।