
जमुई। खैरा स्थित खेल भवन में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी कामगार बेरोकटोक बाहर निकलकर घूम रहे हैं। रोक-टोक नहीं होने का फायदा उठाकर प्रवासी बाहर में सड़कों पर निकल चाय की दुकान तक पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोग संक्रमण फैलने की आशंका से सहमे हैं। शुक्रवार की सुबह प्रवासियों के बाहर सड़क पर घूमने का वीडियो भी स्थानीय लोगों ने वायरल किया है। इसमें प्रवासी कामगार कहीं चाय पीते तो कहीं अन्य सामान खरीदते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं स्थानीय लोगों की मानें तो सेंटर में रह रहे प्रवासी से मिलने उनके स्वजन तक पहुंच रहे हैं। स्वजन द्वारा घर से भोजन लाकर उन्हें दिया जा रहा है। बता दें कि उक्त क्वारंटाइन सेंटर पर विभिन्न प्रदेशों से आए सैकड़ों की संख्या में मजदूरों को रखा गया है।