
धनबाद. झारखंड में धनबाद के बाघमारा कॉलेज क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Centre) में प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) ने आज सुबह जमकर हंगामा किया. ये प्रवासी मजदूर पिछले तीन दिनों से नाश्ते में सूखा चूड़ा दिए जाने से नाराज हैं. मजदूर खराब खाना दिए जाने के कारण क्रोध से भरे हुए हैं. इसी कारण मजदूरों ने नाश्ता फेंक (Breakfast) दिया. इस घटना के बाद ब्लॉक प्रशासन काफी परेशान हो गया है. मजदूरों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अपना विरोध जताया है. बहुत से क्वारंटाइन सेंटरों की लगातार शिकायतें आ रही है कि यहां मजदूरों को बहुत खराब स्तर का खाना दिया जा रहा है. मजदूरों के लगातार शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.सोशल मीडिया पर देश के अलग-अलग जगहों से मजदूरों के क्वारंटाइन सेंटरों पर खराब खाने की शिकायत की फोटो और वीडियो देखने को मिल रही हे.मजदूर अपनी थाली के खाने की निम्न क्वालिटी दिखाकर शिकायत करते हुए नजर आ रहे हैं. बहुत से लोगों का यह भी कहना है कि इन प्रवासी मजदूरों को जो भी मिल रहा है उन्हें खा लेना चाहिए. राज्य सरकारें इस स्तर पर विफल दिखाई दे रही हैं. वे इन प्रवासी मजदूरों को न ातो सही मायने में आने जाने का साधन मुहैया करवा पा रही हैं और न ही इन क्वारंटाइन सेंटरों में स्तरीय भोजन उपलब्ध करा पा रही हैं. इन हालातों में इनका गुस्सा फूटना स्वाभाविक है.इन क्वारंटाइन सेंटरों में लोगों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि सोशल डिस्टेन्सिंग का ख्याल भी नहीं रखा जा रहा है. बाघमारा कॉलेज स्थित इस क्वारंटाइन सेंटर में 76 प्रवासी मजदूरों को रखा गया है जिस कारण लोगों में आपसी दूरी रख पाना सम्भव नहीं हो पा रहा है.