
कर्नाटक में फंसे टुंडी और जामताड़ा के मजदूर थक-हारकर पैदल ही धनबाद आने के लिए निकल पड़े। लगभग 20 किलोमीटर पैदल चलने के बाद मित्र ने एक स्टेशन से ट्रेन की सूचना दी तो सभी स्टेशन पहुंच गए। शुक्रवार को इनकी ट्रेन धनबाद के लिए खुलेगी।कर्नाटक के चित्रदुर्गा जिले में फंसे इन मजदूरों ने झारखंड सरकार से लेकर केंद्र सरकार से गुहार लगाई थी। ट्रेन से वापसी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कराया लेकिन कोई सुनने वाला नहीं मिला। थक-हारकर सभी 13 मजदूर गुरुवार को पैदल निकल पड़े। लेकिन एक मित्र ने बेल्लारी स्टेशन से शुक्रवार को ट्रेन खुलने की सूचना दी तो सभी मजदूर वापस स्टेशन पहुंचे। वहां गुरुवार की रात इनलोगों की मेडिकल जांच करायी गयी। शुक्रवार को सभी ट्रेन पर बैठकर धनबाद के लिए रवाना होंगे।