
गिरिडीह. झारखंड के गिरिडीह (Giridih) जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक 6 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना बीते सोमवार की बताई जा रही है. पीड़ित बच्ची की मां ने शुक्रवार बेंगाबाद थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज करवाई है.प्राथमिकी में पड़ोस के एक 15 वर्षीय किशोर पर रेप का आरोप लगाया गया है. घटना के बाद से ही आरोपी युवक अपने पूरे परिवार के साथ गांव से फरार है. घटना के बाद खून से लथपथ पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.पुलिस आरोपी किशोर की तलाश में छापेमारी अभियान चला रही है. गिरिडीह के एसडीपीओ कुमार गौरव पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. इस घटना को लेकर पूरे जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है.