
रांची. झारखंड में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एक पुलिसकर्मी पर रेप (Rape) का आरोप लगा है. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, गांव वालों ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पुलिसकर्मी के साथ मारपीट भी की है.मामला कोवाली थाना क्षेत्र इलाके का है. बताया जा रहा है कि आरोपी जवान की ड्यूटी झारखंड-ओडिशा सीमा पर स्थित पालीडीह पर लगी है. सुग्रीव कोरवा एसआईआरबी के आरोपी जवान की कोविड-19 चेक पोस्ट पर तैनाती थी. उसी ने कथित तौर पर युवती से रेप किया है.हिन्दुस्तान में छपी खबर के मुताबिक, पीड़ित युवती ने सबसे पहले घटना के बारे में घर वालों को जानकारी दी. युवती के पिता ने मुखिया संजय सरदार और झामुमो नेता गणेश सरदार सहित कई गांव वालों के मामले के बारे बताया. इसके बाद गांव के लोग मुखिया के नेतृत्व में सामुदायिक भवन पहुंचे और आरोपी जवान की पिटाई कर दी. इसके बाद डीएसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही अधिकारियों ने 24 घंटे में उसे चेक पोस्ट से हटाने का आश्वासन भी दिया है.वहीं, पाकुड़ जिले में तलाकशुदा महिला को पहले एक युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर चार साल तक यौन शोषण किया. आरोप है कि शख्स ने महिला से 50 हजार रुपये भी ऐंठ लिए, लेकिन जब महिला को लगा कि युवक उससे शादी नहीं करने वाला है, तो उसने पैसे वापस लौटाने के लिए दबाव बनाया. इसके बाद युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर महिला के साथ पहले रेप किया, फिर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी.पुलिस को सिदपुर गांव में अज्ञात महिला की लाश होने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि महिला की गला रेतकर हत्या की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. और पाकुडिया थाना में केस दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के क्रम में पुलिस के सामने जो सच्चाई सामने आई, उससे पुलिस के होश उड़ गये. दरअसल पुलिस को मृतिका के परिजन से युवक के बारे में पता चला. पुलिस ने मोतीराम मरांडी को गिरफ्तार किया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारे राज उगल दिये. आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला की हत्या उसने अपने साथी राजेश मुर्मू के साथ मिलकर की.