
महाचक्रवात अम्फान का बंगाल में ऐसा कहर बरपा कि धनबाद तक में कोयले का कारोबार प्रभावित हुआ। बीसीसीएल में 21 मई को 1.11 लाख टन कोयले का स्पॉट ई-ऑक्शन तय था। ऐन मौके पर ई-ऑक्शन की सर्विस प्रोवाइडर एजेंसी एम जंक्शन ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए ऑक्शन को स्थगित कर दिया। इसके बाद बीसीसीएल की ओर से इसकी आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई। लिखा गया है कि अपरिहार्य कारणों से एम जंक्शन ने 21 मई की ऑक्शन की तिथि को 23 मई कर दिया गया है। कोयले के अलावा 1,27,450 टन स्लरी का भी ऑक्शन होना था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अम्फान के कारण बंगाल में इंटरनेट, बिजली आदि फेल होने से ई-ऑक्शन को स्थगित किया गया। मालूम हो कोयले का ई-ऑक्शन इंटरनेट पर आधारित है। नेट की अनुपलब्धता के कारण ऑक्शन संभव नहीं हो सकता था। पहले तीन बार लॉकडाउन के कारण बीसीसीएल को ई-ऑक्शन स्थगित करना पड़ा। अब अम्फान के कारण स्थगित हुआ। 22 मई को ई-ऑक्शन की तिथि में फिलहाल बदलाव की सूचना नहीं है। मालूम हो बीसीसीएल में 21 एवं 22 मई को दो दिन में 2.91 लाख टन कोयले का ई-ऑक्शन शिड्यूल था.