
सीतामढ़ी। जिले के परिहार प्रखंड में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के एक दिन में 13 केस सामने आए हैं। जिलाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा ने नए केस मिलने की पुष्टी की है। कहा है कि परिहार प्रखंड में अब तक 18 केस सामने आ चुके हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 28 हो गई है।
डीएम ने बताया कि उक्त सभी कोरोना पॉज़िटिव मरीज कुछ ही दिन पूर्व श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मुंबई एवं गुजरात से सीतामढ़ी पहुंचे थे। ये सभी परिहार प्रखंड के क्वारंटाइन कैंप में आवासित थे। इसलिए संपूर्ण क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। उन कोरोना पॉज़िटिव मरीजों को कोविड हेल्थ सेंटर में स्थांतरित किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि किसी को भी पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है। वर्तमान में बेहद सजग एवं सतर्क रहें, शारीरिक दूरी (Physical Distancing) का पालन करें, मास्क का उपयोग अवश्य करें एवं सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें।