
पटना। बाइकर्स गैंग के सरगना राहुल राज उर्फ गोलू सिंह को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। ‘किंग ऑफ पटना’ नाम से वह बाइकर्स गैंग चलाता है। पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के राजवंशी नगर से उसकी गिरफ्तारी हुई है। बीते वर्ष 2019 के अक्टूबर माह में शास्त्रीनगर इलाके में हुए अमन हत्याकांड में गोलू को गिरफ्तार किया गया है।
वह पाटलिपुत्र के मैनपुरा इलाके का रहने वाला है। गोलू के गैंग का मुख्य पेशा जमीन कब्जे का ठेका लेना और रंगदारी जमाना था। प्रथम दृष्टया हुई पूछताछ में गोलू ने वर्चस्व की लड़ाई में अमन की हत्या करने की बात को स्वीकार किया है। राजवंशी नगर की घटना के बाद एसटीएफ को इस गैंग के बदमाशों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। राधेश्याम समेत तीन बदमाशों के पकड़े जाने पर सरगना गोलू भाग गया।
लॉकडाउन होने के ठीक पहले वह पटना में पहुंचा था। अलग-अलग ठिकानों पर रहने के बाद गोलू दोबारा किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। इसी बीच एसटीएफ को भनक लग गयी और गोलू की घेराबंदी कर ली गयी। वह बाइक से कहीं जा रहा था तभी एसटीएफ की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
हत्या के बाद मुंबई-गोवा में कर रहा था मस्ती
अमन हत्याकांड में नाम आने के बाद गोलू पटना से भागकर मुंबई चला गया। मुंबई और गोवा में वह काफी दिनों तक मस्ती करता रहा। हालांकि एसटीएफ को उसके वहां होने की भनक लग चुकी थी। इस बीच लॉकडाउन के पहले गोलू पटना चला आया। काफी दिनों से एसटीएफ उसका पीछा कर रही थी। फिलहाल उसे शास्त्रीनगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया है।