
झारखंड मजदूर संघर्ष संघ गुवा शाखा की ओर से गुवा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के करीब 80 लोगों को चावल, साबुन एवं फेस मास्क किट वितरित किया गया। संघ के अध्यक्ष रामा पांडे ने पूर्णता सामाजिक दूरी के साथ सभी को यह प्रदान किया। इस अवसर पर संघ के नरसिंह किसान, अंतर्यामी महाकुड, किशोर सिंह, राजेश यादव, चीकू दास, वीरेंद्र केशरी,रितेश पानीग्रही व अन्य कई उपस्थित थे।