
कोरोना के लेकर इसबार ईद की नमाज घर पर ही अदा करें। यह बातें अंजुमन इस्लामियां के सचिव फैयाज खान ने कही। उन्होंने कहा है कि इस बार ईदगाह और मस्जिदों में सामूहिक ईद की नमाज नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ईद के मौके पर लॉकडाउन का पालन करते हुए दुआ करें कि कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से सभी को निजात मिले। ईद के अवसर पर गले और हाथ नहीं मिलाने की अपील की। साथ ही उन्होंने जरूरतमंदों को ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की भी बात कही।