
केंदुझर जिले के बोलानी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए जारी नियमों का पालन नहीं करने की शिकायत हुई थी। स्कूल के प्रिंसिपल छुट्टियों के समय में भी स्कूल के टीचर्स को स्कूल आने का निर्देश जारी किया है तथा सरकार के नियमों की अनदेखी कर बायोमेट्रिक्स सिस्टम पर सभी को अपने उपस्थित होने का प्रमाण देने को भी कहा है। इस घटना की सूचना पाकर बालगोड़ा पंचायत के सरपंच मंगल मुंडा घटनास्थल पहुंच सभी टीचर्स से बातचीत कर घटना की जानकारी ली और स्कूल के प्रिंसिपल के अनुपस्थित होने पर फोन पर उनसे बात कर उन्हें सरकार के नियमों की जानकारी देते हुए फोरन ही स्कूल में बायोमेट्रिक्स सिस्टम को बंद करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सरपंच ने स्कूल में बाहर से आने वाले सभी कर्मचारियों को क्वारेंटाइन पर रखने का भी निर्देश दिए थे।