
पूर्वी चंपारण । जिले में रविवार को एक बार फिर 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सभी मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री है। वे हाल के दिनों में देश के विभिन्न राज्यों से आए थे। उनमें लक्षण पाए जाने पर प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए स्वास्थ्य विभाग के क्वारंटाइन में रखकर ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। रविवार को आई रिपोर्ट में 28 निगेटिव व 14 पॉजिटिव पाए गए।
बताया गया कि सभी लोग 19 एवं 20 मई को मुंबई व गुजरात से आए थे। रविवार को मिले मरीजों में मधुबन के दो, पताही के दो, ढाका के दो, पहाड़पुर के दो, तुरकौलिया के चार, रक्सौल के एक व चकिया के एक मरीज शामिल हैं। बता दें कि अब जिले में कुल संक्रिमतों की संख्या 74 हो गई है। इसमें बंजरिया के एक कैंसर मरीज की मौत हो गई थी। 11 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 62 हो गई है।