
समस्तीपुर । उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर बहिरा चौर के पास रविवार की सुबह अपराधियों ने बाइक सवार दंपती पर गोली चला दी। इसमें कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कुशियारी गांव निवासी गोपाल चौधरी का पुत्र राजा जख्मी हो गया। उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा।
पति और पत्नी बाइक से दलसिंहसराय डैनी चौक अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने लूटपाट की नीयत उन्हें रोक लिया। विरोध करने पर गोली चला दी। शोरगुल होने तथा पकड़े जाने के भय से अपराधी अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और बाइक को जब्त कर लिया। अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी।