
ओपी क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में गांवों को सैनिटाइज किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को साबुन व मास्क भी बांटे जा रहे हैं। कथराई पंचायत के सोहसा, कथराई, परसथुआ, पीठफोरवा, महावीरगंज, चितैनी पंचायत के खोढ़री, चितैनी, सेलास समेत अन्य गांवों के घरों, गलियों तथा सड़को को भी सैनिटाइज किया जा रहा है। कथराई पंचायत की मुखिया हदिशु निशा व उपमुखिया धनंजय एवं चितैनी पंचायत की मुखिया गीता देवी ने बताया कि वार्ड सदस्यों के माध्यम से सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में प्रत्येक परिवार को दो साबुन एवं चार मास्क दिया जा रहा है। इसके साथ ही बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील भी की जा रही है।