
पटना। एक तरफ बिहार बोर्ड की परीक्षा दे चुके 15 लाख छात्र मैट्रिक रिजल्ट को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन मंगलवार से प्रतिदिन रिजल्ट की खबरों को लेकर छात्र काफी परेशान हैं। प्रतिदिन ये खबरें दिख रहीं हैं कि आज रिजल्ट जारी हो सकता है, लेकिन दिनभर के इंतजार के बाद रिजल्ट की जगह छात्रों को निराशा हाथ लग रही है। वहीं बिहारबोर्ड ने इस पूरे मामलेै पर लंबी चुप्पी साध रखी है।
बिहार बोर्ड की तरफ से रिजल्ट को लेकर कोई निश्चित तारीख का अबतक एेलान नहीं किया जा रहा है। वहीं मीडिया की तरफ से फोन किया जाने पर बोर्ड के अधिकारी किसी तरह की जानकारी नहीं दे रहे हैं, जिससे बोर्ड के रिजल्ट को लेकर कई तरह की खबरें चलाई जा रही हैं, जिससे छात्रों को काफी परेशानी हो रही है।
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी फोन नहीं उठा रहे हैं जिससे रिजल्ट की कोई निश्चित तारीख का भी कुछ पता चल सके। रिजल्ट को लेकर काफी उहापोह की स्थिति बनी हुई है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर रिजल्ट तैयार या नहीं या किस दिन जारी हो सकता है? किसलिए देरी हो रही है? जब टॉपर्स का इंटरव्यू हो चुका है तो फिर रिजल्ट को लेकर देरी क्यों हो रही है? आखिर रिजल्ट तैयार होने के बाद क्यों खामोश है बोर्ड,रिजल्ट की एक निश्चि तारीख बताने से बोर्ड के अधिकारी चुप क्यों हैं?
बता दें कि मीडिया की तरफ से बिहार बोर्ड के रिजल्ट को लेकर कई संभावित तारीखें बताई जा चुकी हैं, लेकिन बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने की कोई निश्चित तारीख नहीं जारी की है। बताया गया था कि 20 मई के बाद कभी भी रिजल्ट जारी किया जा सकता है। शुक्रवार 22 मई को पता चला कि कुछ कारणों से रिजल्ट जारी नहीं किया जा सकता है, फिर पता चला कि सोमवार को रिजल्ट जारी होगा।
आज वैसे सोमवार है और आज ईद की छुट्टी भी है। एेसे में आज अवकाश के दिन अगर बोर्ड रिजल्ट जारी करता है तो ये तो ये बड़ी बात होगी।