
सिवान। जिले केपचरुखी के कोदई गांव में जमीनी विवाद में रिश्ते तार-तार हो गए। एक भाई ने दूसरे भाई की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गया। बाद में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान जगरनाथ सिंह (60) के रूप में हुई है। स्व. रामपृत सिंह के पुत्र जगरनाथ तीन भाई में सबसे बड़े थे। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन करने पहुंच गई है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। बड़ी संख्या में पुलिस कैंप कर रही है।