
बिहार के भोजपुर जिले में के शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली और महारजा गांव के बीच अपराधियों ने गुरुवार की शाम सरेराह आभूषण व्यवसायी अनुरंजन कुमार से 10 लाख के गहने और 25 हजार रुपये लूट लिये।
विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी की जांघ में गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद तीन की संख्या में आए अपराधी आराम से भाग निकले।
सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची और तफ्तीश में जुट गयी। घायल व्यवसायी का इलाज आरा के बाबू बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।
महारजा निवासी अशोक कुमार वर्मा के पुत्र अनुरंजन कुमार की शाहपुर में आभूषण की दुकान है। जख्मी व्यवसायी ने बताया कि रोज की तरह वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था।
इसी बीच बाइक सवार तीन अपराधियों ने भरौली और महारजा के बीच उसे घेर लिया। इसके बाद हथियार दिखा कर गहने व पैसे वाला बैग छीन लिया। विरोध करने पर उसे भी गोली मार दी।
जख्मी व्यवसायी के मुताबिक, उसके बैग में करीब दस लाख के सोने व चांदी के जेवर और 25 हजार रुपये थे। गोली लगने के बाद उन्हें शाहपुर रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उन्हें आरा रेफर कर दिया।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नित्यानंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। साथ ही कुछ स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की। वहीं एसपी हर किशोर राय के निर्देश पर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। अपराधियों की पहचान और धरपकड़ के लिए छापेमारी भी की जा रही है