
नवरूना कांड में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान सीबीआई व नवरूना पक्ष के लोग विशेष कोर्ट नहीं पहुंचे।
तीन दिसंबर को नवरूना पक्ष की अधिवक्ता रंजना सिंह की ओर से दाखिल आवेदन के आलोक में मामले में आगे की सुनवाई के लिए आठ जनवरी की तिथि निर्धारित की गई।
अधिवक्ता रंजना सिंह ने बताया कि किसी कारणवश मैं शुक्रवार को कोर्ट आने में असमर्थ थी। इस कारण गुरुवार को एक अर्जी दाखिल की थी।
अर्जी के माध्यम से विशेष कोर्ट से आग्रह किया गया कि शुक्रवार को मैं अदालत में अनुपस्थित रहूंगी। मेरी अनुपस्थिति में सीबीआई की ओर से दाखिल फाइनल रिपोर्ट पर कार्यवाही नहीं हो।
इस कारण कोर्ट ने मामले में आगे की कार्यवाही के लिए आठ जनवरी की तिथि निर्धारित किया है। उसदिन सीबीआई की ओर से दाखिल फाइनल रिपोर्ट पर सुनवाई होगी।
अधिवक्ता ने बताया कि हम लोग हरहाल में सीबीआई की फाइनल रिपोर्ट का विरोध करेंगे। सीबीआई के फाइनल रिपोर्ट दाखिल कर देने भर से मामला खत्म होने वाला नहीं है।
हमलोगों के पास जो साक्ष्य है, उसके आधार पर गुनाहगारों को सजा दिलायेंगे। हम लोग की ओर से पूर्व में ही कोर्ट में विरोध पत्र दाखिल है। इस विरोध पत्र पर सुनवाई की मांग की जाएगी।
बता दें कि बहुचर्चित नवरूना कांड में सीबीआई ने अपनी जांच पूरी करते हुए बीते 13 नवंबर को विशेष कोर्ट में फाइनल रिपोर्ट दाखिल की थी। रिपोर्ट में सीबीआई ने साक्ष्य के अभाव में जांच संपन्न होने की बात कही है