
पश्चिम चंपारण के नौतन थाना क्षेत्र के हरदिया फार्म से मालिक का शव मिला है. मृत व्यवसाई नौतन थानां क्षेत्र के खाप टोला निवासी था. यह शव गुरुवार देर रात में मिला है. वहीं, नौतन थाना ने ज्यादा जानकारी के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए शव को बेतिया भेज दिया है.
परिजनों का कहना है कि संतोष के पीठ सर और आंख पर जख्म के निशान हैं. पुलिस फिलहाल हत्या और आत्महत्या दोनों ही बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
घरवालों का आरोप है व्यवसाई संतोष की हत्या की गई है. कल जब संतोष रिश्तेदारी में श्राद्ध कर्म से वापस आ रहा था और इसके बाद उसकी कोई खबर नहीं मिली. वहीं, पुलिस इस हत्या को दुर्घटना के नजरिये सेें देख रही है.
अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिजनों के घर कोहराम मच गया है. हर किसी का रो-रोकर हाल बेहाल है. वहीं, पूरे मोहल्ले में मातम छा गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर इसकी छानबीन कर रही है