
फिजिकल टेस्ट के दौरान फर्जीवाड़ा का खुलासा लगातार कई महीनों से हो रहा है। पहले बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के चलंत सिपाही भर्ती के लिए हुए फिजिकल टेस्ट के दरम्यान कई शातिर आरोपित पकड़े गए थे।
अब नया मामला बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए चल रहे फिजिकल टेस्ट मे हो रहा है आप को बता दे पटना में चल रहें, बिहार पुलिस सिपाही भर्ती में फर्जीवाड़ा से जुड़ा है
सोमवार को पटना हाई स्कूल कैंपस में टेस्ट चल रहा था। उसी दरम्यान बायोमैट्रिक और फोटो मिलान में 7 शातिरों की पोल खुल गई। मिलान फेल होने के बाद उन्हें धरदबोचा
इनमें मुंगेर का अविनाश कुमार, भागलपुर का चंदन कुमार, मधुबनी का रमेश कुमार, सुपौल का अमित कुमार, मधुबनी का अजितेश कुमार, रोहतास के काराकाट का अमित कुमार और जहानाबाद का ईशू कुमार शामिल है। मजिस्ट्रेट के बयान एफआईआर दर्ज गई है।
सभी को जेल भेज दिया जाएगा। इनका कनेक्शन भी सॉल्वर गैंग से होने की बात सामने आ रही है। पुलिस इन सातों आरोपितों के ख़िलाफ़ केस दर्ज़ कर मामले की छान बिन कर रही है