
बिहार के वैशाली में सोमवार को अपराधियों ने दिनभर तांडव मचाए रखा। सुबह के पांच बजे से दोपहर के तीन बजे तक 10 घंटे में अपराधियों ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में चार लूट की घटनाओं को अंजाम दिया। इन घटनाओं में 21 लाख रुपये अपराधियों ने लूटे हैं।
सोमवार को सबसे पहले अपराधियों ने हाजीपुर-पटना मुख्यमार्ग पर स्थित औद्योगिक थाना क्षेत्र के जढुआ में ओम साईं पेट्रोल पंप पर सवा पांच बजे धावा बोला। दो बाइक पर सवार चार अपराधी पहुंचे और पेट्रोल पंप के कर्मियों को बंधक बनाकर बाथरूम में बंद कर दिया।
इसके बाद एक कर्मी को लेकर कैश रूम में पहुंचे और लूट की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान अपराधियों ने सात राउंड फायरिंग की और लगभग 03 लाख 4000 रुपये लूटकर फरार हो गए।
घटना कि सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष और सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने मामले की जांच में जुटे ही थे कि बेलसर ओपी और लालगंज थाना क्षेत्र में दो जगह लूट की घटनाएं हो गईं। लूट की लगातार घटनाओं से पुलिस परेशान दिखी। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की सख्ती के साथ छानबीन कर रही है। और आश्वासन दे रही है कि जल्द ही सभी लुटेरे उनके हिरासत में होंगे