
सुनसान घर में तीन चोर दिन दीवार फांदकर घुंसे और फिर कमरों में रखे लाखों रुपए और जेवर चुराकर फ़रार हो गए। घटना माली थाना क्षेत्र के बैरवा लोकनाथ गांव की है। इस मामले में मकान मालिक अभिषेक कुमार पांडेय उर्फ मुन्ना ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें उसी गांव के नवीन पांडेय, लोकेश पांडेय व राहुल पांडेय को नामजद आरोपी घोषित हुये ।
तीनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छान बीन कर रही है, लेकिन अभी तक तीनों पुलिस के शिकंजे से बाहर है। चोरी में शामिल राहुल अपने पिता के रसूख के बल पर बचने के उपाय में जुटा हुआ है। वहीं गृहस्वामी को पुलिस पर पूरा विश्वास है कि उसके साथ न्याय होगा।और पुलिस उसको न्याय दिलायेगी गृह स्वामी अभिषेक कुमार ने बताया कि मैं पेशे से एमआर हूं। पटना में काम काज है
मेरी पत्नी गांव पर रहती है, लेकिन वह छठ व्रत में अपनी मायके चली गई।घर पे कोई नहीं होने के कारण पूरा घर सुनसान हो गया। इधर चोरों ने घर को सुनसान पाकर इसका फायदा उठाने की कोशिश की । दीवार कूद कर गांव के ही तीन चोर घर में प्रवेश कर गए। फिर चोरों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अलमारी तक पहुंचे। अलमारी को भी तोड़ा साथ ही साथ घर के अन्य समान को भी तोर फोर की और नुकशान पहुंचाया फिर लाखों रुपए और बेसकीमती गहने चुराकर फरार हो गए।
औरंगाबाद शहर | नगर थाना के पुलिस चोरी रोकने में अबतक विफल दिख रही है। शनिवार की रात भी चोरों ने गायत्री नगर मोहल्ले से एक वैगनआर कार चोरी कर ली। चोरी गई कार डब्ल्यूबी 34 क्यू 6203 उक्त मोहल्ला निवासी सुरेश सिंह की थी। मालिक ने आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी है। उसने पुलिस को बताया कि वह रात्रि में खाना पीना खाने के बाद सो गया। सुबह जब उसकी नींद खुली तो दरवाजे पर लगी कार गायब थी। सीसीटीवी फुटेज देखा तो फेसर थानाक्षेत्र के चतरा गांव निवासी संजोग यादव स्पष्ट कार चोरी करते दिख रहा है।