
देश भर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेज से बढ़ रहा है। वहीं सोमवार को कोरोना संक्रमितों का मामला 6.74 करोड़ पार कर गया, इसके साथ हि मृतकों की संख्या 15.43 लाख से ज्यादा हो गई। महामारी की चपेट में आए 4.66 करोड़ लोग ठीक भी हुए हैं।
आपको बता दे विश्व में 1.92 करोड़ सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 1.06 लाख लोगों की हालत गंभीर है। इस बीच, पाकिस्तान में 3,795 नए मरीज सामने आने से संक्रमितों की संख्या 4,20,294 हो गई है।
एक जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में इसके साथ ही संक्रमण दर बढ़कर 9.71 फीसदी हो गई है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाएं मंत्रालय ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण देश में 24 घंटे में 37 और मरीजों की मौत हो गई।
इसके साथ देश में इस बीमारी से अब तक कुल 8,398 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि, कुल 2,539 मरीज गंभीर स्थिति में हैं। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर शुरू होने पर 25 नवंबर को संक्रमण दर 8.53 फीसदी दर्ज की गई थी।
मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोविड-19 के 3,56,542 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और फिलहाल 55,354 रोगियों का उपचार किया जा रहा है। वहीं और भी देशों में कोरोना की संख्या काफी तेजी से बढ़ रहे है।
ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 66 लाख के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बीते दिन कोरोना संक्रमितों के 26,363 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के अनुसार महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 6,60,540 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं।