
बिहार मैं लगातार क्राइम बढ़ता चला जा रहा है एक बार फिर दिल दहला देने वाला खबर सामने आया है दरभंगा में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां बदमाशों ने शहर के बड़ा बाजार स्थित एक सुनार की दुकान से तमंचों के बल पर करीब सात करोड़ के आभूषण लूट लिया।
बदमाशों को पुलिस का खौफ इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश दुकान में ताबड़तोड़ कर हवाई फायरिंग करते रहे और पैदल चले गए।
बता दें कि घटनास्थल से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस चौकी है, लेकिन पुलिसकर्मियों के कानों तक जूं नहीं रेंगी
सूत्रों के मुताबिक, दरभंगा के बड़ा बाजार में पवन कुमार ठाठ उर्फ दगरू सेठ मशहूर सुनार हैं।
वह अलंकार ज्वेलर्स के नाम से थोक की दुकान चलाते हैं। बुधवार सुबह पवन ने अपने भाई के साथ दुकान खोली ही थी कि आठ बदमाश अंदर आ गए। उन्होंने तमंचों के बल पर सभी को अपने कब्जे में ले लिया।
बता दे बदमाशों ने सीधा सुनार से बेशकीमती आभूषण अपने साथ लाए बैग में रखवा लिए। इसके अलावा बदमाशों ने दुकानदार सहित दुकान के अन्य कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी छीन लिए
जानकारी के मुताबिक, दगरू सेठ ने फिलहाल लूटे गए आभूषणों की कीमत बताने से इनकार कर दिया। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि सोने के जितने भी आभूषण थे, बदमाश ले गए। हालांकि, लूटे गए माल की कीमत करीब सात करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
वारदात के बाद पुलिस दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।