
जैसे ही उसे सीधे-साधे लोगों के पास नगद होने का अनुमान होता था, उसके पीछे जाकर ऑटो में बैठ जाती थी और छेड़खानी का आरोप लगाकर उससे नगद व सामान छीन लेती थी। इन में से एक महिला को बेबी डॉल के नाम से प्रसिद्ध है।
बेबी डॉल के नाम से प्रसिद्ध शातिर महिला ने पिछले दिनों माया शंकर नामक व्यक्ति को शिकार बनाया था। माया शंकर अपनी बेटी की शादी के लिए जब बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहा था, तभी उसी ऑटो में दोनों महिला बैठ गईं। कुछ देर ऑटो चलने के बाद इस महिला ने छेड़खानी का आरोप लगा कर शोर मचाया और ऑटो रुकवा दिया।
ऑटो रुकने के बाद शोर शराबा व डरा कर रुपए लूट लिए। माया शंकर ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जब छानबीन की तो डेढ़ लाख रुपये के साथ महिला पकड़ी गई। पूछताछ में महिला ने पूरे मामले का खुलासा किया।
इस मामले में नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने बताया कि मायाशंकर के द्वारा डेढ़ लाख रुपए बैंक से निकाल कर अपनी बच्ची के शादी के लिए ले जाया जा रहा था,
उसी दौरान एक ऑटो पर सवार दोनों महिला ने माया शंकर से रुपए लेकर भाग गईं। इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही छानबीन शुरू कर दी गई। छानबीन करने के दौरान डेढ़ लाख रुपया भी बरामद कर लिया गया और 2 महिला समेत दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।