
रांची; झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो द्वारा दसवीं अनुसूची के तहत दलबदल मामले में बाबूलाल मरांडी को जारी नोटिस को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी। यह मामला जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।
बता दें कि इस संबंध में बाबूलाल मरांडी ने स्पीकर के उस आदेश को हाई कोर्ट में चुनौती दी है जिसमें उनके खिलाफ दलबदल के मामले में सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया गया है।