
वैसे तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराध की समीक्षा बैठक की तैयारियों में जुटे ही थे कि दरभंगा में बेखौफ अपराधियों ने 10 करोड़ की लूट को अंजाम दिया जानकारी के मुताबिक़ अपराधियों ने सुबह दरभंगा नगर थाना क्षेत्र के लाख मार्केट में धावा बोल दिया।
हथियारबंद अपराधियों ने स्वर्ण कारोबारी के यहां अंधाधुंध फायरिंग की और लगभग 10 करोड़ के ज्वेलर्स और नकदी लेकर फरार हो गए।
हैरानी की बात यह है कि जहां लूट की घटना हुई है वहां से ठीक 200 मीटर की दूरी पर रोजाना एक पुलिस की गाड़ी खड़ी रहती थी लेकिन घटना के वक्त वह गाड़ी वहां से नदारद थी।
वही दरभंगा के एसएसपी बाबूराम का कहना है कि वह इस मामले की जांच करेंगे कि क्या पुलिस कर्मियों की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई है।
घटना के बाद मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम को दरभंगा के लिए रवाना कर दिया गया साथ ही एसटीएफ की टीम को घटनास्थल पर तैनात किया गया।