
गया. बिहार के गया में शौच के लिए गई नाबलिग की दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई| नाबालिग की लाश राहड़ की खेत से बरामद की गई|
लाश को देखकर ऐसी आशंका जताई गई कि आरोपियों ने लड़की के साथ पहले दुष्कर्म कियाा, फिर गला दबाकर हत्या कर दी| घटना मेन थानाक्षेत्र की है.
मिली जानकारी के अनुसार करीब 15 साल की नाबालिग लड़की शुक्रवार सुबह शौच के लिए घर से बाहर खेत की तरफ गई थी. लेकिन कई घंटे तक घर वापस नहीं आई|
जिसके बाद परिवार के लोगों ने उसे ढूंढ़ना शुरू किया| इसी दौरान नाबालिग राहड़ की खेत में पड़ी मिली| परिजन तत्काल उसे स्थानीय पीएचसी ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया|