
बिहार के भोजपुर जिले में पीरो थाना क्षेत्र के ओझवलिया मोड़ के समीप रविवार की सुबह-सुबह बेलगाम डंपर ने पैदल जा रहे एक छात्र को रौंद दिया। इसमें छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक भागने में सफल रहा
मृत छात्र अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अमेहता गांव निवासी राजू सिंह का पुत्र 20 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार था। वह बीए पार्ट वन का छात्र था। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया, ।
छात्र के भाई अमित कुमार ने बताया कि अजीत रविवार की सुबह दवा लेने पीरो बाजार गया था। उसी बीच ओझवलिया मोड़ के समीप सामने से आ रही बेलगाम डंपर ने उसको रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़ फरार हो गया।
छात्र की मौत के बाद उसके घर में कोहराम और रोना-धोना मच गया। बेटे के वियोग में मां शीला देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि मृत छात्र अपने तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां शीला देवी, दो भाई अमित कुमार एवं सोनू कुमार हैं।