
मुफ़स्सिल थाना अंतर्गत एनएच 82 स्थित मनियार के समीप सड़क दुर्घटना में महिला गम्भीर रूप से जख्मी हो गई। चार पहिया वाहन से घायल महिला की पहचान मनियारा निवासी उपेंद्र यादव की 35 वर्षीय पत्नी सुगिया देवी के रूप में की गई।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा घायल महिला को निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। घायल महिला की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा वाहन बीआर01 बीवाई 0841 कार सवार दो युवकों को मारपीट कर बंधक बना लिया। सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय पुलिस द्वारा उग्र ग्रामीणों को समझा-बुझाकर छह घंटे बाद बंधक बनाए युवकों को छुड़ाया गया
फिर थाने को लाया गया। वहीं कार सवार युवकों ने घटना के लिए पिकअप को जिम्मेवार बताया। इनके मुताबिक बेलगाम पिकअप से महिला को धक्का लगा। उसके बाद पहुंचे ग्रामीणों ने पिकअप के बजाए कार को ही घटना का जिम्मेदार माना और मारपीट करनी शुरू कर दी।