
भागलपुर में सत्तारूढ़ दल के सचेतक रहे गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। इसमें वह ऑर्केस्ट्रा के डांसरों के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं।
अश्लील गानों पर डांस करते हुए वह बालाओं के साथ खूब मस्ती भी कर रहे हैं। लगभग 7 मिनट का ये वीडियो शनिवार की रात इस्माइलपुर के छोटी परबत्ता के कार्तिक स्थान मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम का है, जहां विधायक जमकर नाच रहे हैं। बताया जाता है कि कार्यक्रम इन्हीं की ओर से आयोजित किया गया था।
वीडियो पर विधायक गोपाल मंडल की अपनी दलील है। वह बालाओं के साथ डांस करने को गलत नहीं मानते। उन्होंने कहा कि संगीत से तो हर कोई प्रेम करता है। डांस करना कोई गुनाह नहीं है।
हालांकि उन्होंने वायरल हो रहे वीडियो पर बीचबचाव करते हुए कहा कि महिला डांसर सेल्फी लेने के लिए जिद कर रहीं थी। इसलिए मैंने हाथ उठा दिया। विधायक होने के साथ मैं एक कलाकार भी हूं। 2007 में मैंने अंगिका भाषा में ‘खगड़िया वाली भउजी’ फिल्म भी बनाई थी।