
दुनिया भर में चल रहे कोरोना कहर के बीच एक अच्छी खबर भी आयी है। न्यूजीलैंड, कोरोना से जंग जितने वाला पहला देश बना। वहीं आपको बता दे भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में कोरोना वायरस का खौफ अब भी कायम है।
इसके साथ हि अभी तक 7.16 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। यह वायरस 16.04 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है। भारत में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं। संक्रमितों की संख्या 98 लाख पार हो गई है।
फिलहाल स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 98,57,029 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,254 नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना कहर के बीच न्यूजीलैंड ने कोरोना वायरस से संबंधित सभी पाबंदियों को हटा लिया है और देश को कोरोना फ्री घोषित कर दिया है। बता दें कि न्यूजीलैंड ने पिछले दो सप्ताह से कोई नए कोविड-19 के मामले की जानकारी नहीं दी है।
न्यूजीलैंड ने पिछले सप्ताह यह घोषित करने के बाद कि देश में कोरोना वायरस का कोई नया या सक्रिय मामला नहीं है, सीमा को छोड़कर सभी तरह के सामाजिक और आर्थिक प्रतिबंध हटा दिए थे। ऐसा करने वाला न्यूजीलैंड दुनिया का पहला देश था जिसने अपने यहां इस महामारी से पहले वाली स्थिति में लौटने का ऐलान किया।
हालांकि, प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने चेतावनी देते हुए कहा था कि भविष्य में कोरोना के नए मामले सामने आ सकते हैं क्योंकि अगर अन्य देशों में रहने वाले न्यूजीलैंड के लोग घर लौटते हैं, और कुछ अन्य को विशेष परिस्थितियों में अनुमति दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दोनों नए मामले ब्रिटेन से हाल की यात्रा से जुड़े हैं. दोनों केस आपस में जुड़े हुए हैं. इस संबंध में विस्तृत जानकारी के आज आने की संभावना है.
न्यूज़ीलैंड दुनिया के उन चंद देशों में जहां कोरोना वायरस ने ज्यादा तबाही नहीं मचाई और इस कीवी देश में महामारी से 22 लोगों की मौत हो चुकी है