
बिहार में बढ़ते आपराधिक मामले , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विचार करने के लिए मजबूर कर रही है ऐसे में एक और आपराधिक मामला सामने आया है दरसल बिहार के मुजफ्फरपुर का है जहां बेलगाम अपराधियों नें पटना के एक ठेकेदार सह व्यवसायी को दिनदहाड़े गोलियों से छली कर दिया | इस घटना में मौके पर ही ठेकेदार योगेन्द्र कुमार की मौत हो गयी |
आप को बता दे यह घटना जिले के पानापुर ओपी इलाके के रघई घाट की है. पुलिस को घटनास्थल से चार खोखे बरामद हुए। ज्यादा जानकारी के लिए पलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन में जुट गयी है।
रविवार को अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से योगेंद्र मीनापुर के रास्ते मुजफ्फरपुर कांटी होते हुए पटना लौट रहे थे. मीनापुर के रघाईघाट पर आगे चल रहे ट्रक की वजह से जैसे ही उनकी गाड़ी रुकी कि नकाबपोश दो बाइक पर सवार चार
अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और पिस्टल तान दिया.
पुलिस के गहन पूछताछ के बाद मृतक योगेंद्र के बेटे सचिन ने बताया कि पापा बार-बार उनसे छोड़ देने के लिए गुहार करते रहे लेकिन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलियों के आवाज पर हंगामा मच गया और आसपास भीड़ लग गई।
घायल योगेंद्र को एस के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना में परिजनों ने आशंका जताई है कि एक निकट संबंधी के साथ उनका लेनदेन का विवाद था संभव है उन्हीं के द्वारा योगेंद्र की हत्या कराई गई है
आप को बता दें योगेंद्र पटना के कंकड़बाग में रहकर कारोबार करते थे। वो मूल रूप से पूर्वी चंपारण के तेतरिया थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव के निवासी थे।11 दिसंबर को योगेंद्र के भाई की बेटी की शादी थी जिसमें शामिल होने पत्नी और बच्चे के साथ आए हुए थे पुलिस ने इस मामले में कहा है हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी चल रही है और जल्द पुलिस को कामयाबी हासिल होगी।