
देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए, आज से सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूल 3 घंटे के लिए खुलेंगे। वहीं कोरोना का गाइड लाइन का खास ध्यान रखा जायेगा। शिक्षकों को पूरे दिन स्कूल में रहना अनिवार्य होगा।
इसके साथ हि स्कूलों में सिर्फ उन्हीं विद्यार्थियों को अंदर आने की अनुमति होगी जिनके पास कोरोना जांच रिपोर्ट होगी। क्योंकि शिक्षा विभाग ने इस बारे में गाइड लाइन पहले ही जारी कर दी है।
बता दे स्कूल प्रबंधकों को कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। शिक्षा विभाग ने 14 दिसंबर से 10वीं और 12वीं की कक्षाएं खोलने के निर्देश जारी किए हैं।
जबकि नौवीं और 11वीं की कक्षाएं 21 दिसंबर से खुलेंगी। शिक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को अध्यापकों को 100 प्रतिशत हाजिर होने का निर्देश जारी किया है।
आपको बता दे अनलॉक शुरू होने के बाद अक्टूबर में स्कूल खोले गए थे। नवंबर में फरीदाबाद समेत प्रदेशभर के कई सरकारी स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों के कोरेाना संक्रमित पाए जाने के बाद सरकार ने स्कूलों को 20 नवंबर तक बंद कर दिया था। बाद में डेट 10 दिसंबर तक बढ़ा दी गई थी। इस दौरान शिक्षकों को भी छुट्टी दे दी गई थी।
अब सरकार ने बुधवार को फिर से निर्देश जारी कर 10वीं और 12वीं कक्षा खोले जाने के लिए कहा है। पहली से आठवीं तक की कक्षाएं अभी नहीं खुलेंगी। जिला शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कौर वर्मा का कहना है कि विद्यालय में आने से पहले विद्यार्थियों को अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट साथ लाना होगा।
सूत्रों के अनुसार बगैर कोरोना जांच रिपोर्ट के विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यह आदेश सरकारी और प्राइेवट दोनों स्कूलों पर लागू होगा। स्कूल सुबह दस से एक बजे तक खुलेंगे।