
पटना में सगुना मोड़ से कुछ दूरी पर स्थित हाथीखाना मोड़ के पास एक कार ने एक साथ 5 बाइक को टक्कर मार दी,टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए।
इनमें से एक बाइक सवार चुन्नू कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बाकी दो का इलाज हो रहा है। घटना के बाद सगुना मोड़ पर हड़कंप मच गया। सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को अस्पताल भेजा। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया। पुलिस सड़क पर से जाम हटवाने की कोशिश कर रही है।
पुलिस के पूछताछ से स्थानीय लोगों ने बताया कि सगुना मोड़ की ओर से एक तेज रफ्तार कार दानापुर कैंट एरिया की तरफ जा रही थी। अम्बेडकर पार्क के पास अनियंत्रित हो गई और एक-एक कर 5 बाइक को ठोक दिया।
उसके बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस के अनुसार कार को जब्त कर लिया गया है। सड़क पर यातायात व्यवस्था सामान्य हो गई है। घायलों का इलाज चल रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।