
रिपोर्ट: काजल मिश्रा
भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा पार्टी के नेता पर जानलेवा हमला किया है। बताया जा रहा हैं कि बुधवार देर रात इस घटना को कुछ अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है। यह घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र की इसाढ़ी बाजार की है। गोली लगने के बाद युवक को बिना किसी देर किया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स के मुताबिक, युवक की हालत काफ़ी नाज़ुक बताई जा रही है।
बता दें, कुख्यात बूटन चौधरी के भतीजे दीपू चौधरी की हत्या के 24 घंटे के अंदर ही अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत ही घटनास्थल की तफ्तीश में जुट गई है। अभी तक मिली शुरूआती जानकारी के मुताबिक, घायल युवक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कुसुम्हा गांव निवासी है। युवक गांव में रहने वाले राम तपस्या सिंह के बेटे प्रेमचंद यादव हैं, जिनकी उम्र लगभग 40 वर्षीय बताई जा रही है। प्रेमचंद लोजपा पार्टी के प्रदेश महासचिव भी हैं। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। हालांकि, पुलिस हुई वारदात के पीछे के कारण को जानने की कोशिश में लगी हुई। इस खबर की अपडेट के लिए बने रहे RNI NEWS BIHAR पर।