
पूर्णियां जिला के बी कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत मलडीहा के पूर्व बहियार में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट में पिता सहित दोनों पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जख्मी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया गया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट में दो युवक जख्मी हो गया है। दोनों जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। आवेदन मिलते ही प्राथमिक दर्ज कर लिया जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक अर्बन्ना गांव निवासी स्व धीरेंद्र यादव का पुत्र चितरंजन यादव, संजय यादव और संजय यादव का पुत्र किशोर यादव उर्फ रितेश यादव व बब्बर यादव उर्फ गौरब यादव खेत पर काम कर रहे थे तभी मलडीहा गांव निवासी निरंजन कुमार सिंह अपने पुत्र रोशन कुमार सिंह तथा कौशल कुमार सिंह के साथ खेत पर पहुंचकर चितरंजन यादव, संजय यादव व अन्य द्वारा मेड काटने का विरोध किया जाने लगा।
मेड काटने को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया और मारपीट में निरंजन सिंह का पैर कट गया था उनके दोनों पुत्रों रोशन कुमार सिंह तथा कौशल कुमार सिंह का सर कुदाल से काट दिया गया है। घायल निरंजन सिंह ने बताया कि उनलोगों द्वारा बराबर मेड तोड़ देने के कारण एक सप्ताह पहले मापी करवाकर मेड को मुस्तक़िल कर लिया गया था लेकिन उनलोगों ने पुनः मेड तोड़ दिया और मना करने पर हम तीनों पिता पुत्र को बुरी तरह मारापीटा गया है।